Home कटिहार Kaihar:- स्कूलों में 12 अक्टूबर से अर्द्धवार्षिक परीक्षा

Kaihar:- स्कूलों में 12 अक्टूबर से अर्द्धवार्षिक परीक्षा

0 second read
Comments Off on Kaihar:- स्कूलों में 12 अक्टूबर से अर्द्धवार्षिक परीक्षा
0
77

स्कूलों में 12 अक्टूबर से अर्द्धवार्षिक परीक्षा

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोविड काल के दो साल बाद जिले के सरकारी स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा शुरू हो रही है। 12 अक्टूबर से जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में शुरू हो रहे अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा में करीब 5.5 लाख बच्चे शामिल होंगे। पहली कक्षा के बच्चों की केवल मौखिक परीक्षा होगी जबकि दो से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं लिखित मूल्यांकन परीक्षा ली जाएगी।

यह परीक्षा 18 अक्टूबर तक चलेगी। जबकि 19 से 22 अक्टूबर तक उत्तरपुस्तिकाओं की जांच होगी। चूंकि परीक्षा के केवल तीन दिन बचे हैं, इसलिए शिक्षा विभाग इसकी तैयारियों में जुटा है। खास बात ये कि यह मूल्यांकन परीक्षा 8वीं कक्षा तक के सभी सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में होगी। सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ कृष्णानंद सादा ने बताया कि इसकी तैयारी अंतिम चरण में है। मूल्यांकन परीक्षा पूरी तरह पारदर्शितापूर्ण वातावरण में होगी।

गुणवत्ता शिक्षा के संभाग प्रभारी समरविजय सिंह ने बताया कि अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा दो साल के बाद हो रही है। संक्रमण के कारण परीक्षा नहीं हो रही थी। लिहाजा दो साल के बाद होने वाली इस परीक्षा को लेकर बच्चों में उत्साह का माहौल है। दुर्गापूजा की छुट्टी में भी बच्चे तैयारी में जुटे रहे। कोरोना की वजह से दो साल तक ऑफ लाइन पढ़ाई नहीं हुई। प्रश्नपत्र व कापियों की व्यवस्था विभाग की ओर से कर ली गई है। अर्द्ध वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 12 अक्टूबर से शुरू होगी। विभाग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार पहले दिन पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक होगी। पहले दिन पहली पाली में तीसरी से आठवीं तक के बच्चों की सामाजिक विज्ञान व दूसरी पाली में दोपहर एक बजे से तीन बजे तक पांचवीं से आठवीं तक के लिए विज्ञान विषय की होगी।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In कटिहार
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…