इंडोनेशिया में बिहार का जलवाः जी-20 सम्मेलन में राष्ट्राध्यक्षों को दी जाएगी मुजफ्फरपुर की लहठी
शामिल राष्ट्रों के अध्यक्षों को भारत की ओर से मुजफ्फरपुर की पहचान लहठी भेंट की जाएगी। 15 नवंबर से इंडोनेशिया के बाली में जी-20 सम्मेलन होने वाला है। इसमें भारत को अगले साल होने वाले सम्मेलन की अध्यक्षता की जिम्मेवारी भी सौंपी जानी है।
इस सम्मेलन को यादगार बनाने के लिए भारत की ओर से राष्ट्राध्यक्षों को खास उपहार के रूप में समेत हस्तकला से जुड़े अन्य उत्पाद भेंट किए जाएंगे। इसे लेकर उद्योग विभाग ने तैयारी तेज कर दी है। बता दें कि केंद्र सरकार की वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना में मुजफ्फरपुर की लहठी शामिल है। विदेश मंत्रालय के स्तर से लहठी को जी-20 सम्मेलन में ले जाया जायेगा।