प्रायोगिक परीक्षा में राशि लेने के मामले में पूछताछ
डीएस कॉलेज बीएड द्वितीय सत्र 2020-22 के छात्रों की होनेवाली प्रायोगिक परीक्षा में ग्रुप लीडर के सहारे सात सौ रुपये उगाही के वायरल संदेश मामले में मंगलवार को गठित टीम द्वारा गहन जांच की गयी। बीएड विभाग में पांच घंटे से अधिक समय तक इंटर्नशीप के लिए बनाये गये चार गु्रप लीडरों व अन्य कई छात्र छात्राओं से लिखित मंतव्य पांच सदस्यीय कमेटी द्वारा ली गयी। सुबह ग्यारह बजे ज्यों ही पांच सदस्यीय समिति जांच के लिए बीएड विभाग में पहंुची। गहमा गहमी का माहौल उत्पन्न हो गया। एक ओर बीएड विभाग के एक कक्ष में जहां ग्रुप लीडरों से जहां पूछताछ की जा रही थी। दूसरी ओर एचओडी कक्ष में शिक्षक सीसीटीवी पर नजरे गड़ाये हुए थे। इस दौरान जांच कमेटी द्वारा पूछताछ के बाद लिये जाने वाले निर्णयों को सोच कर छात्रों व शिक्षकों में भय का माहौल नजर आ रहा था। पांच समिति सदस्यों में डॉ संजीव कुमार सिंह वनस्पति विभागाध्यक्ष को संयोजक,डॉ विनोद कुमार ओझा रसायनशास्त्र विभागाध्यक्ष, डॉ विलास कुमार झा दर्शन शास्त्र विभाग, शैलेन्द्र कुमार उपाध्याय, हिन्दी विभागाध्यक्ष एवं डॉ अनवर हुसैन उर्दू विभागाध्यक्ष ने बारी बारी से ग्रुप लीडरों से पूछताछ कर लिखित मंतव्य लिया।