पटना के बीएन कॉलेज में हॉस्टल फीस में बेतहाशा बढ़ोतरी, छात्रों का जमकर हंगामा
पटना के बीएन कॉलेज में हॉस्टल फीस बढ़ाए बढ़ाए जाने के विरोध में मंगलवार को छात्रों ने हंगामा कर दिया। कॉलेज प्रशासन की ओर से वार्षिक छात्रावास शुल्क में एकाएक बढ़ोतरी कर 2760 से सीधे 13,500 रुपये कर दिया गया है। इस वजह से छात्रों में आक्रोश है। छात्रों के हंगामें के बाद कॉलेज प्रशासन ने छात्रावास का शुल्क घटाने का आश्वासन तो दिया, मगर अभी तक फैसला वापस नहीं लिया गया है। वहीं कॉलेज प्रशासन ने साइंस ब्लॉक और मुख्य परीक्षा में काफी देर तक हंगामा किया। कक्षाओं को बाधित कर दिया।
कुछ दिन पहले बीएन कॉलेज के प्राचार्य के सामने हॉस्टल छात्रों की ओर से छात्रावास में आधारभूत सुविधा मुहैया कराने की मांग की गई थी। इसके बाद कॉलेज की ओर से प्राचार्य, शिक्षकों और छात्रावास अधीक्षक के साथ बैठक करके हॉस्टल में सुविधा बढ़ाए जाने को लेकर फीस में इजाफा करने का फैसला लिया था। छात्रों ने हॉस्टल मेंमाली, स्वीपर, वार्ड सर्वेंट और स्वच्छ पानी की मांग की थी। इन्हीं सुविधाओं को बढ़ाने के लिए शुल्क वृद्धि का फैसला किया गया था।
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि गांधी मैदान जैसे इलाके में रहने के लिए 1082 रुपये प्रतिमाह बहुत कम हैं। हॉस्टल पर बिजली बिल का डेढ़ करोड़ रुपये का बकाया है। छात्रावास में माली, स्वीपर, वार्ड सर्वेंट नहीं हैं। इन्हें आउट सोर्सिंग के माध्यम से रखना है। कॉलेज इनका पैसा कहां से देगा। छात्रों को सुविधा लेनी है भुगतान तो करना पड़ेगा। सरकार की ओर से अलग से कोई कंटेजेंसी नहीं मिल रही है। ऐसी स्थिति में छात्र ही उपाए बताएं। कैसे कॉलेज चलेगा। हॉस्टल में 102 छात्र रहते हैं। कुछ अवैध तरीके से रहने वाले छात्र आंदोलन को रंग दे रहे हैं।