Home टेक्नोलॉजी 5G कनेक्टिविटी के साथ 2020 में लॉन्च होगा एपल मैकबुक

5G कनेक्टिविटी के साथ 2020 में लॉन्च होगा एपल मैकबुक

1 second read
Comments Off on 5G कनेक्टिविटी के साथ 2020 में लॉन्च होगा एपल मैकबुक
0
264

एपल अपने पहले 5जी सपोर्ट मैकबुक मॉडल को 2020 की दूसरी छमाही में लॉन्च करने की तैयारियां कर रहा है।

खबरों के अनुसार, क्यूपर्टिनो स्थित कंपनी अपने आने वाले मैकबुक के 5जी बोर्ड में सिरेमिक मेटेरियल का प्रयोग करना चाहती है, जिसकी कीमत मेटल वाले अभी के मेटेरियल से चार गुना अधिक है।

समाचार पोर्टल 9टू5 मैक ने कहा कि यह नाटकीय रूप से सेलुलर रिसेप्शन और ट्रांसमिशन गति में सुधार करेगा। नामी एपल एनालिस्ट मिंग-ची कूओ ने कहा कि कंपनी 5जी आई फोन्स साल 2०2० में निकालेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आई फोन बनाने वाली कंपनी अगले साल तीन आईफोन्स माकेर्ट में उतार सकती है। एपल के 6.7 इंच और 5.4 इंच वाले आईफोन में 5जी की सुविधा प्रदान की जाएगी। वहीं 6.1 मिड-साइज वाले आईफोन में 5जी की सुविधा नहीं होगी और यह सस्ता हो सकता है।

एपल के एक्सपर्ट का यह भी मानना है कि कंपनी के पास साल 2022 और 2023 तक अपना खुद का 5जी मॉडम होगा, जिससे क्वालकॉम से इसकी निर्भरता कम होगी। उम्मीद की जा रही है कि डेल, एचपी और लीनेवो इसी साल कंपनी के पहले 5जी नोटबुक्स को लॉन्च करेंगे।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In टेक्नोलॉजी
Comments are closed.

Check Also

‘ई बिहार है बाबू यहां कुछ भी हो सकता है’, दो लोगों ने बाघ को कराई हाथी की सवारी – SHOCKING VIDEO TIGER AND ELEPHANT

‘ई बिहार है बाबू यहां कुछ भी हो सकता है’, दो लोगों ने बाघ को कराई हाथी की सवार…