सौरगांव वार्ड संख्या दो में दो वर्षीय मासूम की मौत विषधर सांप के काटने से हो गई। मृतक रवि किशन कुमार सौरगांव के ही गोपाल कुमार सिंह का बेटा था। घटना के बाद परिजनों व रिश्तेदारों में कोहराम मच गया है। घटना रविवार की बताई जाती है। परिजनों ने बताया कि मां श्रीजना देवी अपने दो वर्षीय पुत्र रवि किशन कुमार को परिवार के सदस्यों देखभाल करने को कह कर पड़ोस में ग्रूप लॉन को लेकर होने वाले बैठक में भाग लेने गई थी। इस बीच मासूम गली में खेलने लगा। खेलने के क्रम में विषधर सांप को पकड़ लिया। सांप ने मासूम को तीन चार जगह डंक मार दिया। गांव के ही एक व्यक्ति की नजर सांप के द्वारा बच्चे को डंक मारते देखा। हल्ला करने पर लोग जुटे और सांप को भगाया। आनन फानन में बच्चे को सदर अस्पताल अररिया लाया गया। इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। माता पिता का रो रो कर बुरा हाल है। गोपाल को एक पुत्र एक पुत्र व एक पुत्री है। पुत्री तीन वर्ष की है।