
रोजगार मेला में 973 लोगों ने कराया पंजीयन
प्रखण्ड के रामपरी योगेश्वर इंटर कॉलेज मैदान में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना ( डीडीयूजीकेवाई ) अंतर्गत रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जीविका के तत्वावधान में आयोजित मेले में 973 युवाओं ने रोजगार प्राप्ति हेतु पंजीयन कराया । जिसमें से 673 युवाओं को योजनान्तर्गत विभिन्न ट्रेड में नि:शुल्क आवासीय रोजगार आधारित प्रशिक्षण प्रक्रिया के अगले चरण के लिए चयनित किया गया । चयनित अभ्यर्थियों को विभिन्न कंपनी द्वारा लिखित व अन्य चयन प्रक्रिया के उपरांत राष्टीय व अंतराष्टीय कंपनियों के द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। साथ ही साथ, 673 युवओं को पीआईए (परियोजना कार्यान्वयन) एजेंसी द्वारा नि:शुल्क आवासीय रोजगार आधारित प्रशिक्षण प्रक्रिया के अगले चरण के लिए चयनित किया गया। कुरसेला जीविका प्रखंड इकाई द्वारा आयोजित इस रोजगार मेले में कई निजी कंपनी मौजूद थी। रोजगार मेले में 18 से 35 वर्ष के युवाओं को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत चलाए जा रहे नि:शुल्क रोजगार, स्वरोजगार, रोजगार परक प्रशिक्षण संस्थानों की जानकारी दी गई।