शराबबंदी को लेकर अपर मुख्य सचिव आज करेंगे समीक्षा
मध निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के द्वारा मंगलवार को प्रमंडलीय सभागार में पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज जिले के डीएम, एसपी सभी कारा अधीक्षक के अलावा उत्पाद विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। बताया जाता है कि बैठक में चारों जिले से 50 अधिकारी मौजूद रहेंगे। अपर मुख्य सचिव के आने को लेकर तैयारी पिछले कई दिनों से की जा रही है । सभी थानाध्यक्षों के द्वारा ताबड़तोड़ शराब के मामले को लेकर छापेमारी की जा रही है। बताया जाता है कि अपर मुख्य सचिव पश्चिम बंगाल के दालकोला चेक पोस्ट के समीप भी जांच पड़ताल करने के लिए एक बार फिर से जा सकते हैं । इसके अलावा बैठक के दौरान शराबबंदी कानून को लेकर कई अन्य तरह के भी दिशा-निर्देश दे सकते हैं।