सेवानिवृत्त एचएम के निधन पर शोक
प्राथमिक विद्यालय लालजी नगर चौसा की सेवानिवृत्त एचएम ज्योत्स्ना कुमारी (72) रविवार की अहले सुबह निधन हो गया है। वे मूल रूप से चौसा पश्चिमी पंचायत के वार्ड 8 की रहने वाली थी। पिछले पांच महीनों से बीमार रहने के कारण उन्होंने अपने निज आवास पर ही अंतिम सांस ली। सेवानिवृत्त एचएम के निधन पर बाबा विशु राउत कॉलेज के पूर्व प्राचार्य उत्तम कुमार, सुबोध कुमार पासवान, याहिया सिद्दीकी, राजेश कुमार पासवान, सूर्य कुमार पटवे आदि ने दुख जताया।