मलेशिया से मुस्तकीम का शव पहुंचा घर
जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम की पहल पर मलेशिया में रोजगार की तलाश में गये युवक मुस्तकीम आलम का शव सोमवार को उसकेघर पहुंच गया। उसकेशव घर पहुंचते ही लोगों की हुजूम जुट गई। किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि नौजवान युवक की असमायिक मौत हो गई। परिजनों ने तो शव घर आने की उम्मीद छोड़ दी थी। लेकिन जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम की पहल पर युवक मुस्तकीम का शव घर पहुंच गया जिसे रीति-रिवाज केसाथ दफन कर दिया गया। युवक मुस्तीकम के बड़े भाई मोहसिन आलम के आग्रह पर पिछले एक महीने से अधिक समय से लगातार कोशिश किया जा रहा था कि युवक मुस्तकीम आलम का शव किसी तरह उसकेघर पहुंच जाए लेकिन इस कार्य में कई तरह की अड़चनें थी। जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम की इस मानवीय पहल की लोगों ने जमकर सराहना की। अगर वे पहल नहीं करते तो मुस्तकीम का परिजन अंतिम दर्शन भी नहीं कर पाते।