नाला रहता है जाम, सड़कें भी नहीं बनीं
वार्ड नम्बर 11 सिविल व रेलवे ऐरिया में पड़ने के बाद भी वार्ड में समस्याओं का अम्बार है। सबसे बड़ा मुद्दा नाला के जाम रहने की है। तीन बार से वार्ड पार्षद रहने के बाद भी जो विकास कार्य में तेजी आनी चाहिए नहीं आने से लोगों के बीच निवर्तमान पार्षद के विरुद्ध आक्रोश है। वार्डवासी विकास पासवान, सुब्रत कृष्णा सिन्हा, पिंटू भगत, समीर कुमार, सागर पासवान, मुकेश पांडेय, बिट्टू ,दीपक का कहना है कि इस वार्ड में मिशन रोड, इंदिरा नगर, ललियाही, कब्रिस्तान, भीआईपी मोहल्ला, पासवान टोला ,मानिक पाड़ा रेलवे आता है।