झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना
दोपहर बाद करीब दो बजे आसमान में काले-काले बादल के मंडराने और तेज पछुआ हवा के बीच झमाझम बारिश होने से जहां मौसम सुहाना हो गया। वहीं आम लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली। शनिवार को हुइ्र करीब एक घंटे की बारिश ने शहर के प्रमुख मुहल्ले की सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न कर दी।
जिसके आम यात्रियों को पैदल चलने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश के कारण शहर के न्यू माकेट, अमला टोला, चौधरी मुहल्ला, गामी टोला के अलावा मिरचाईबाड़ी के नयाटोला तथा तेजा टोला की सड़को पर जलजमाव की स्थिति दत्पन्न हो गई। इसके सािा-साथ शहीद चौक के समीप ओटो पड़ाव पर जलजमाव के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शहर के लोगों ने जलमाव से निदान करने की मांग प्रशासन से की।
तापमान में आयेगी कमी, बारिश की है संभावना
कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि आसमान में 80 फीसदी बादल का प्रभाव रहने के साथ-साथ देर रात तक 16 एमएम बारिश होने का पूर्वानुमान है। 32 डिग्री अधिकतम और 25 डिग्री न्यूनतम तापमान जिले में दर्ज किया गया है। अगले 24 घंटे के बाद दिन व रात के तापमान में एक डिग्री की कमी होगी। 18 एमएम बारिश की संभावना है।