घर में आग लगाने का आरोप, केस
सालमारी। ओपी क्षेत्र के जितवारपुर की एक महिला ने नौ लोगों के खिलाफ थाने में आवेदन देकर घर में घुसकर लूटपाट व घर में आग लगाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला द्वारा दिए आवेदन के अनुसार उसके पति की गैर मौजूदगी कुछ लोग हाथ में लाठी-डंडा ले कर आए और मारपीट की और घर खाली करने को कहा। जब महिला ने यह कह कर विरोध किया कि मामला न्यायालय में लंबित है तो उन लोगों ने उसके घर में लूटपाट की और सोने वाले कमरे में आग भी लगा दी। पीड़ित महिला सरेका खातून के अनुसार उन लोगों ने उसके घर में रखे बक्शे को तोड़ कर 50 हजार नगद,लगभग 3 लाख मूल्य के सोने के जेवर तथा 25 हजार मूल्य के चांदी के जेवर लूट लिये। इस संबंध में ओपी अध्यक्ष नवनीत कुमार नमन ने बताया की गोरखपुर पंचायत के जितवारपुर गांव से महिला सदेका खातून के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। आवेदन के आधार पर केस दर्ज हुआ है।