वन स्टूडेंट वन ट्री कम्पेन के तहत जेएनवी में पौधरोपण
जवाहर नवोदय विद्यालय अररिया में वन स्टूडेंट वन ट्री कम्पेन के तहत नवागत छठवीं में प्रवेश पाने छात्रों ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को पर्यावरण का संरक्षण और प्रकृति से सीधे तौर पर जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। एक तरफ बच्चों में विद्यालय में चयन होने पर प्रवेश की खुशी दिखी वहीं अपने हाथों से परिसर में वृक्षारोपण करने का उत्साह देखा गया। इको क्लब के माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल मो मुश्ताक, राजेश कुमार, रिया, ए पंकज , राधव झा, एम रहमान, एके शर्मा आदि ने मिलकर वृक्षारोपण कार्यक्रम को मूर्तरूप दिया। विद्यालय के प्राचार्य एसके सिंह ने नवागत बच्चों को से कहा कि छात्र जीवन में अनुशासन सफलता का प्रथम सोपान है।