Home खास खबर हार्दिक पंड्या का विजयी छक्का, भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से दी मात

हार्दिक पंड्या का विजयी छक्का, भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से दी मात

4 second read
Comments Off on हार्दिक पंड्या का विजयी छक्का, भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से दी मात
0
79

दुबई में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को एशिया कप-2022 के ‘हाई-वोल्टेज’ मैच में रविवार को 5 विकेट से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम 19.5 ओवर में 147 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इसके बाद भारत ने 2 गेंद शेष रहते 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का दूसरा मुकाबला दुबई में रविवार को खेला जा रहा है यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उन्होंने टीम में युवा खिलाड़ी के ऊपर अनुभवी को तरजीह दी है। रोहित ने युवा स्टार ऋषभ पंत को मैच से बाहर रखा। विकेटकीपिंग के लिए उन्होंने अनुभवी दिनेश कार्तिक को चुना।

दस माह बाद दोनों देश आमने-सामने हैं। इससे पहले दोनों इसी मैदान पर 24 अक्तूबर 2021 में टी-20 विश्वकप में खेले थे, जिसमें पाकिस्तान को 10 विकेट से जीत मिली थी। दोनों ही टीमें एशिया कप का खिताब जीतने की प्रबल दावेदार हैं। यह मैच जीतने वाली टीम खिताब की तरफ एक कदम बढ़ा देगी।

 

 

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…