MLA के साथ कोविड संक्रमण एवं टीकाकरण की अद्यतन स्थिति तथा सुझाव एवं मार्गदर्शन के संबंध में DM,आनंद शर्मा ने वर्चुअल बैठक की।
कोविड-19 के तीसरे लहर में कोविड संक्रमण में हो रहे अप्रत्याशित वृद्धि के संदर्भ में माननीय मंत्री,सभी माननीय लोक सभा/राज्य सभा सांसद,MLA के साथ कोविड संक्रमण एवं टीकाकरण की अद्यतन स्थिति तथा सुझाव एवं मार्गदर्शन के संबंध में DM,आनंद शर्मा ने वर्चुअल बैठक की।