पूर्णिया जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के मखना टोली में शराब ठिकानों पर छापेमारी करने गई तो पुलिस टीम पर हमला
पूर्णिया जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के मखना टोली में शराब ठिकानों पर छापेमारी करने गई तो पुलिस टीम पर हमला कर दिया। जिसमें श्रीनगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा घायल हो गए। बताया जाता है श्रीनगर पुलिस को सूचना मिली कि मखना टोली में बड़े पैमाने पर अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है। सूचना के बाद श्रीनगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा मखना टोली पहुँचकर सर्च अभियान चलाया। जिसमें 2 लोग सुरेंद्र दास एवं बिजेंद्र दास, पिता-दीना दास, साकिन मखना टोली, श्रीनगर, पूर्णिया को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। इसी क्रम में थानाध्यक्ष से संतोष झा जैसे ही दूसरे घर पहुँचे महिलाओं ने उनपर हमला कर दिया। जलावन से मारने के क्रम में सर और शरीर के कई हिस्सों में चोट आई है। जिसके बाद अन्य पुलिसकर्मियों ने थानाध्यक्ष को बचाया। काफी संख्या में लोग जुटने के बाद गिरफ्तार किए गए दोनो लोगो को पुलिस लेकर थाना पहुँची और थानाध्यक्ष को पीएचसी इलाज हेतु भेजा। पुलिस को सूचना मिली की रोबेन महतो शराब माफिया है जो जगन ऋषि को पैसे मुहैय्या कराकर बड़े पैमाने पर शराब बनवाता है। जिसके बाद बेलदारी खुटी गाँव जाकर रोबेन महतो को भी गिरफ्तार किया गया। वहीं पुलिस पर हमला करने वाले लोगो की पहचान हो गई है। सारी घटना पर वरीय पदाधिकारी नजर बनाए हुए है। जल्द ही पूर्णिया पुलिस इसपर बड़ी कार्यवाई करेगी।
पूर्णिया से कौनेन रजा की रिपोर्ट