राम प्रसाद राउत ने चलाया स्वच्छता अभियान
गांधी जयंती दिनांक-02 अक्टूबर 2021 के अवसर पर को जयनगर स्पोर्ट्स कमिटी जिला- मधुबनी के नौजवानों एवं खिलाड़ियों के द्वारा सुबह 7:00 बजे से जयनगर अनुमंडलीय अस्पताल में कमेटी के अध्यक्ष श्री राम प्रसाद राऊत जी के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया i*
जयनगर अनुमंडलीय अस्पताल में गंदगी का अंबार है स्वच्छता के दृष्टिकोण से पूरे परिसर को सफाई एवं सौंदर्यीकरण की आवश्यकता है i
*जयनगर स्पोर्ट्स कमिटी के अध्यक्ष श्री राम प्रसाद राऊत ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा है कि भारत के महान व्यक्ति राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि स्वतंत्रता से ज्यादा स्वच्छता कहीं अधिक महत्वपूर्ण है, भारत गरीबी, शिक्षा की कमी, स्वच्छता की कमी और अन्य सामाजिक मुद्दों के कारण आज भी विकासशील देश है हमें समाज से उन सभी कारणों का उन्मूलन करने की आवश्यकता है* i
श्री राऊत ने कहा है कि जयनगर स्पोर्ट्स कमिटी का मुख्य उद्देश्य है कि *जयनगर हाईस्कूल मैदान को अतिक्रमण मुक्त करवाते हुए सौंदर्यीकरण एवं जयनगर शहर को भी कचरा से मुक्त करने का उद्देश्य है* उसी उद्देश्य के तहत आज जयनगर स्पोर्ट्स कमेटी के श्री विवेक कुमार सिंह, श्री सुजीत उर्फ सोनू हंस, श्री बसंत कुमार मेहरा, श्री पंकज कुमार मेहरा, श्री मुकेश कुमार, श्री रोशन कुमार, श्री पवन सिंह, श्री नारायण पासवान, मोहम्मद गुलजार, श्री सुरेश पासवान, श्री दिनेश पासवान, श्री गणेश कामत, श्री शुभम कुमार, श्री ऋषि कांत प्रसाद, श्री मोहन सिंह, श्री आशीष सिंह, श्री दिनेश सिंह, कृष्ण कुमार, प्रिंस कुमार इत्यादि खिलाड़ियों के द्वारा जयनगर अनुमंडलीय अस्पताल में स्वच्छता अभियान चलाया गया जो बहुत ही सराहनीय एवं प्रशंसनीय कार्य है i
*एक स्वर से उपस्थित सभी खिलाड़ियों ने प्रत्येक सोमवार को* सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक स्वच्छता अभियान चलाने का भी संकल्प लिया है iकमिटी के अध्यक्ष राम प्रसाद राउत ने अपनी बुलंद आवाज में कहां की
*एक नया सवेरा लाएंगे पूरे जयनगर को स्वच्छ*
*और सुंदर बनाएंगे*।