ब्रह्मपुत्र में डूबी नौका का मालिक गिरफ्तार
गुवाहाटी/जोरहाट, 13 सितंबर (भाषा) असम के जोरहाट जिले के नीमती घाट के निकट ब्रह्मपुत्र नदी में पिछले सप्ताह डूबी नौका के मालिक को डिब्रूगढ़ से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी थी जबकि एक अन्य लापता हो गया था। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
अधिकारी ने बताया कि इस गिरफ्तारी के साथ ही नौका हादसे के सिलसिले में पकड़े गये लोगों की संख्या एक दर्जन हो गयी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये लोगों में भारतीय जल परिवहन विभाग के छह कर्मचारी भी शामिल हैं जिन्हें रविवार को कथित रूप से लापरवाही के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
विशेष पुलिस महानिदेशक जी पी सिंह ने ट्वीट कर नौका मालिक को गिरफ्तार किये जाने की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि ‘मां कमला’ नौका के मालिक पानी राम कलिता को डिब्रूगढ़ के आदित्य अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया गया है। सिंह ने बताया कि इसके बाद की जांच जोरहाट पुलिस करेगी।