सेना के जवान ने की खुदकुशी
कोटा (राजस्थान) छह सितंबर (भाषा) राजस्थान के कोटा में सेना के एक जवान ने अपनी मंगेतर के खुदकुशी कर लेने के तीन दिन बाद सोमवार को पेड़ से कथित रूप से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।
पुलिस ने बताया कि सेना के कुमाऊं रेजीमेंट के जवान पप्पू यादव छुट्टी लेकर घर आये थे और जब से उनकी मंगेतर ने अपने घर में खुदकुशी की थी, तब से वह अवसाद में थे। यादव देहरादून में तैनात थे। तीन साल पहले उनकी चित्तौड़गढ जिले की एक महिला से सगाई हुई थी।
पुलिस के अनुसार, सोमवार सुबह को जिले के चेचाट थानाक्षेत्र के देवलीकलां गांव में यादव अपने घर के समीप खेत में गये और एक पेड़ से उन्होंने फांसी लगा ली।
थाना प्रभारी राजेंद्र मीणा ने बताया कि यादव के शव से पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव उनके परिवार को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।