पंचायती विभाग का अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार
सोनीपत, एक सितंबर (भाषा) हरियाणा के सोनीपत जिले के मुरूथल में पंचायती राज विभाग में तैनात एक इंजीनियर को निगरानी विभाग ने 20 हज़ार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियंता की पहचान राहुल के रूप में की गयी है और वह बख्तावरपुर में शमशान भूमि की चारदीवारी कर रहे सदीम खान नाम के ठेकेदार से बिल पास करने की एवज में रिश्वत मांग रहा था।
उन्होंने बताया कि आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा।