आइजोल में आंशिक लॉकडाउन 21 अगस्त तक बढ़ाया गया
आइजोल, 15 अगस्त (भाषा) मिजोरम सरकार ने आइजोल नगर निगम (एएमसी) क्षेत्र में आंशिक लॉकडाउन और राज्य के अन्य हिस्सों में कुछ प्रतिबंधों की अवधि 21 अगस्त तक बढ़ा दी है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
यह प्रतिबंध आठ अगस्त को लागू किये गए थे और 14 अगस्त को समाप्त हो गए थे, जिसके बाद इनकी अवधि बढ़ाई गई। नए आदेश में कहा गया कि कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए वर्तमान दिशा निर्देशों का पालन करना जरूरी है क्योंकि राज्य की राजधानी में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।
आदेश में कहा गया कि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए एएमसी के बाहर के क्षेत्रों में उपायुक्त अलग दिशा निर्देश जारी करेंगे।
एएमसी क्षेत्र में उपासना स्थल, शैक्षणिक संस्थान, पिकनिक स्थल, जिम्नेजियम, खेल, सामाजिक समागम इत्यादि पर रोक जारी रहेगी। एएमसी के बाहर कोविड मुक्त गांवों में आंगनवाड़ी केंद्रों को खोलने की अनुमति दी जाएगी।