दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारतीय महिला हॉकी टीम ने अंतिम आठ की उम्मीदें कायम रखी
तोक्यो, 31 जुलाई (भाषा) भारतीय महिला हॉकी टीम ने निचली रैंकिग वाली दक्षिण अफ्रीका टीम को आखिरी ग्रुप मैच में 4 . 3 से हराकर ओलंपिक क्वार्टर फाइनल में प्रवेश की उम्मीदें कायम रखी हैं ।
भारत के लिये वंदना कटारिया ने तीन जबकि नेहा गोयल ने एक गोल किया । दक्षिण अफ्रीका के लिये टैरिन ग्लास्बी, कप्तान एरिन हंटर और मारिजेन मराइस ने गोल दागे ।
भारत को अब दुआ करनी होगी कि आखिरी ग्रुप मैच में आयरलैंड की टीम ब्रिटेन से हार जाये या ड्रॉ खेले ।