वेतन नहीं मिलने पर सफाईकर्मी ने जहर खाया
महोबा (उत्तर प्रदेश), 16 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में कथित रूप से वेतन नहीं मिलने से परेशान एक सफाई कर्मी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जहर खा लिया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
अपर उपजिलाधिकारी सौरभ पांडेय ने बताया कि जैतपुर ब्लॉक में नियुक्त सफाईकर्मी भूषण (35) ने दोपहर कलेक्ट्रेट परिसर में कोई जहरीला पदार्थ खा लिया है। उसे इलाज के लिए तुरन्त सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
उन्होंने बताया कि जैतपुर ब्लॉक में नियुक्त सफाईकर्मी काफी समय से कलेक्ट्रेट से संबद्ध है और वह पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिलने पर परेशान था।
जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉक्टर गुलशेर अहमद ने बताया कि सफाईकर्मी की हालत चिंताजनक है, उसका इलाज चल रहा है।