रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार।
मामला सुपौल जिला सदर अनुमण्डलोय मुख्यालय अंतर्गत किशनपुर थाना क्षेत्र के तुलापट्टी पंचायत वार्ड नं0-08,का रहनेवाला कुर्बान की है।
एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर कर आपका दिल दहल जाएगा।
ये घटना एक पिता पुत्र के बीच की है।
वो पिता जो अपने पुत्र के लिए मेहनत मजदूरी करके कठिन से कठिन परिश्रम करके परवरिश करते हैं।
अपने बच्चे को बुढ़ापे की लाठी बनने के लिए तैयार करते हैं।
लेकिन घोर कलयुग में उस पिता को क्या पता कि उसका ही पत्नी एवं पुत्र उसका जान का दुश्मन बना हुआ है।
बताया जा रहा है कि कुर्बान को अपने हीं पुत्र से कई दिनों से आपसी मामले को लेकर घरेलू विवाद चल रहा था।
अचानक कुर्बान अपने पुत्र के साथ मिलकर जयपुर जाने का इरादा बना लिया था।
करीब 12,दिन पूर्व जयपुर निकलने वाला था।
लेकिन कुर्बान का पत्नी एवं पुत्र ने उसी रात कुर्बान को मारकर घर मे हीं मिट्टी खोदकर दफना दिया।
बाद कुर्बान का पुत्र उसी रात जयपुर के लिए निकल गया।
कुछ दिन बाद जब ग्रामीणों ने कुर्बान का खोजबीन किया तो उनके परिजनों ने कुर्बान के बारे में कुछ नही बताया।
वहीं ग्रामीणों ने उनके परिजन को उनके अपने ही बंद रूम खोलने को बोला गया तो रूम खोलने से साफ मना कर दिया।
तो उसपर ग्रामीणों का शक जाहिर होने लगा।
उसी बीच ग्रामीणों ने पूर्ब मुखिया को फोन कर बुलाया ओर सारी बात बताई।
बाद पूर्ब मुखिया ने किशनपुर थाना प्रभारी को बुला कर सारी जानकारी दी।
तब किशनपुर पुलिस ने अपने दल बल के साथ पहुंचकर बंद कमरे को खोला तो बंद कमरे के अंदर कुर्बान का शव को मिट्टी के अंदर दफनाया मिला।
फिर किशनपुर पुलिस ने शक के आधार पर मृतक के पत्नी को गिरफ्तार कर थाना ले आया।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया।
पुलिस इस मामले को लेकर छानबीन शुरू कर दी है।