Home पूर्णिया बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी का पुतला दहन किया गया

बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी का पुतला दहन किया गया

2 second read
Comments Off on बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी का पुतला दहन किया गया
0
190

आज जन अधिकार पार्टी पूर्णिया द्वारा जन अधिकार छात्र परिषद के नेतृत्व में एस. टी. ई. टी. परीक्षा पास हुए छात्रों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी का पुतला दहन किया गया इस पुतला दहन कार्यक्रम की अध्यक्षता जन अधिकार छात्र परिषद जिलाध्यक्ष सुमित यादव कर रहे थे मौके पर जिलाध्यक्ष सुमित यादव ने कहा की यह बहाली 2019 की है सरकार की लचर व्यवस्था के कारण परीक्षा को दो बार स्थगित कर पुनः ली गयी जिसका परिणाम 12 मार्च 2021 को घोषित किया गया था जिसमे पास सभी छात्रों को शिक्षा मंत्री के द्वारा कहा गया था की जितने पास अभ्यार्थी हैं सबों को नौकरी दी जायेगी परंतु कुछ सेंटर पर कदाचार के कारण दोबारा परीक्षा ली गई जिसका परिणाम 21 जून को घोषित की गयी और मेरिट लिस्ट निकला गया जिसमे बहुत धांधली की गयी और शिक्षा मंत्री अपने वादे से भी फिसल रहे हैं जन अधिकार छात्र परिषद मांग करती हैं कि जितने भी पास अभ्यार्थी हैं सरकार अपने वादे के अनुसार जल्द से सबो को नौकरी दे नही तो छात्रों के हक के लिए जन अधिकार पार्टी आर पार की लडाई लड़ने को बाध्य होगी वही प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता राजेश यादव ने कहा की यह सरकार हर तरह के प्रतियोगिता परीक्षा मे अपने चरम पर धांधली करती हैं और किसी खास जाती के लोगो को मेरिट मे चुना जाता हैं चाहे कोई भी परीक्षा हो STET , TET, दरोगा, बिहार पुलिस, या अन्य सभी मे शिक्षा विभाग एवं मंत्री से संत्री तक इस खेल को अंजाम देते हैं जन अधिकार पार्टी मांग करती है की STET परीक्षा धांधली की जल्द से जल्द निष्पक्ष जाँच कर पुनः मेरिट प्रकाशित किया जाएजाप जिला अध्यक्ष बबलू भगत, युवा अध्यक्ष अरुण यादव , अल्पसंख्यक अध्यक्ष डब्लू खान, सुड्डू यादव, मो समिउललाह आलोक अकेला, आदिल आरजू, फरहाद उर्फ सोनू, सैयुब आलम, एस के जावेद, अभिषेक यादव, करण यादव, विनय सिंह,अम्बर आलम, रौशन कुमार, मो० आजाद,रवि झा नेहाल शेख, तनवीर अहमद, ऋषि सुधन, शंकर कुमार, सत्यम जायसवाल, अमित कुमार, बिट्टू राय, , आशिष यादव मो० महफूज, सज्जाद, रूपेश झा, वैभव कुमार, पवन यादव, निमेष, विशाल यादव , राकेश और भी कई साथी मौजूद थे।

 

Load More Related Articles
Load More By nisha Kumari
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

बढ़ सकती है राहुल गांधी की मुश्किलें, 12 अप्रैल को पटना कोर्ट में होना है हाजिर

साल की सजा पाने और संसद की सदस्यता गंवाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें और…