असामयिक मृत्यु के उपरांत पत्नी सोनी कुमारी मुआवजा प्रतिपूर्ति का चेक प्रदान
नमा इटहरी प्रखड अंतर्गत घोरदौर पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक स्व0 सरोज कुमार के असामयिक मृत्यु के उपरांत आश्रित पत्नी सोनी कुमारी, नया बाजार, वार्ड नं0 05 को ज़िलाधिकारी,श्री कौशल कुमार ने 505800/-( पांच लाख पांच हज़ार आठ सौ) रुपये मुआवजा प्रतिपूर्ति का चेक प्रदान किया।