Home खास खबर कांग्रेस ने मुफ्त टीकाकरण की मांग फिर उठाई

कांग्रेस ने मुफ्त टीकाकरण की मांग फिर उठाई

2 second read
Comments Off on कांग्रेस ने मुफ्त टीकाकरण की मांग फिर उठाई
0
147

कांग्रेस ने मुफ्त टीकाकरण की मांग फिर उठाई

दिल्ली, चार जून (भाषा) कांग्रेस ने टीकों की कथित कमी और अलग -अलग दाम को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बड़ी रुकावट करार देते हुए शुक्रवार को एक बार फिर कहा कि देश में सभी लोगों को मुफ्त में टीका लगना चाहिए।

मुख्य विपक्षी दल की कई प्रदेश इकाइयों ने राज्यपालों को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपकर मुफ्त टीकाकरण की मांग उठाई है।

कांग्रेस ने एक बयान में कहा, ‘‘ कोरोना की दूसरी लहर धीमी पड़ती दिख रही है और लोग फिर से अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने और खड़े होने की कोशिश कर रहे है। इसमें मुख्य रुकावट टीके की अपर्याप्त आपूर्ति और अलग- अलग दाम हैं।’’

उसने दावा किया, ‘‘राज्यों को आज अविश्वसनीय केंद्र सरकार के रहमो-करम पर छोड़ दिया गया है क्योंकि विदेशी टीका निर्माता कंपनियां राज्यों को टीके देने से इनकार कर रही हैं और घरेलू कंपनियों के पास मांग को पूरा करने लायक पर्याप्त उत्पादन नहीं है। राज्य प्रधानमंत्री से जीएसटी के बकाये की राशि देने की गुहार लगा रहे हैं ताकि 18-44 साल आयुवर्ग के लोगों के लिए टीके खरीद सकें।’’

कांग्रेस ने कहा कि उसके प्रदेश अध्यक्षों एवं विधायक दल नेताओं ने विभिन्न राज्यों में राज्यपालों को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि देशभर में लोगों को मुफ्त टीका लगाया जाए।

पार्टी ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटियों ने भी जिला अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर यह मांग की है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…