भूटान से ऑक्सीजन का आयात करेगा असम
नालबाड़ी (असम), 25 अप्रैल (भाषा) असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार ने पड़ोसी देश भूटान से ऑक्सीजन आयात करने के प्रबंध किये हैं।
सरमा ने यहां पत्रकारों से कहा कि रेमडेसिविर की कमी नहीं होगी क्योंकि उन्होंने दवा निर्माता सन फार्मा से उसके पलासबाड़ी संयंत्र में इसका उत्पादन बढ़ाकर 80 हजार शीशी प्रति सप्ताह करने का अनुरोध किया है।
उन्होंने कहा, ‘ऑक्सीजन के संबंध में हम आगे बढ़ रहे हैं। भूटान में नया ऑक्सीजन संयंत्र लगाया जा रहा है। आज हमने वहां से ऑक्सीजन आयात करने का निर्णय लिया है।