मठाही में किया गया मास्क जाँच, कई का कटा चलान ।
मधेपुरा: जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए मधेपुरा जिला प्रशासन के द्वारा लगातार कड़ी से कड़ी कदम उठाई जा रही है कभी मधेपुरा जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार सड़क पर उतर कर मास्क जांच करते नजर आते हैं तो कभी बिना मास्क के चला रहे दुकानदारों का दुकान को सील कर दे नजर आते है वही आपको बता दें कि मधेपुरा जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय के मठाही चौक पर सोमवार को मधेपुरा अंचलाधिकारी योगेन्द्र दास अपने दल बल के साथ सड़क उतर कर मास्क जांच करते नजर आए अंचलाधिकारी अपने पूरी टीम के साथ पूरे मठाही बाजार में दुकान दुकान घूम घूम कर मास्क की जांच किया इस दौरान उन्होंने कई दुकानदार एवं सड़क पर चलने वाले राहगीरों को मास्क नहीं पहनने के कारण दंडित करते हुए चालान भी काटा गया आपको बता दें कि मठाही बाजार में मास्क जांच को लेकर कुछ समय के लिए में हड़कंप मच गया वही एनएच 107 पर आवाजाही हो रहे मोटरसाइकिल चालक ऑटो चालक एवं अन्य गाड़ियों को रोक कर भी बिना मास्क वाले का चालान काटते देखा गया कई बिना मास्क वाले लोग जांच अभियान को देखकर इधर-उधर भागते हुए नजर आए लेकिन उन्हें पकड़कर चालान काटा गया वही अंचलाधिकारी योगेन्द्र दास ने बताया कि कोरोना संक्रमण काफी तेजी के साथ फैल रहा है संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाना हर लोगों को अनिवार्य है जिससे संक्रमण को रोका जा सके। लोग मास्क के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखें ।