जेएनयू ने शोधपत्र जमा करने की समयसीमा बढ़ाई
नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने बृहस्पतिवार को एम फिल, एमटेक और पीएचडी विद्यार्थियों द्वारा शोधपत्र जमा करने की अंतिम तारीख बढ़ाने की घोषणा की।
विश्वविद्यालय ने पिछले साल दिसंबर में शोधार्थियों को शोध पत्र जमा करने की अवधि में छह महीने का विस्तार दिया था जो 30 जून 2021 को समाप्त हो रही थी।
जेएनयू ने नौ अप्रैल को एक परिपत्र जारी कर घोषणा की कि एमफिल, एमटेक और पीएचडी विद्यार्थी अब इस साल के 31 दिसंबर तक अंतिम शोधपत्र जमा कर सकेंगे।
विश्वविद्यालय ने ‘शोधपत्र को प्रकाशित करने और दो सम्मेलनों में प्रस्तुति देने संबंधी प्रमाण (जो भी लागू हो) देने की मियाद भी छह महीने बढ़ा दी है।
हालांकि, एमफिल/पीएचडी छात्रवृत्ति की अवधि पुरानी ही रहेगी