भावपूर्ण श्रदांजलि सभा का आयोजन
प्रदीप कुमार नायक
पटना सिटी दिनांक 6 अप्रैल 2021 ।
देश के वीर जवानों के ऊपर छत्तीसगढ़ में हुए सुनियोजित और कायराना तरीका अपनाकर हमला करजवानों मौत की नींद सुलाने की घटना में देश के 23 वीर जवानों की शहादत को लेकर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु आज राष्ट्रीय जनता दल पटना साहिब की ओर से राजद के प्रदेश महासचिव अशोक कुमार साह के नेतृत्व में स्थानीय मानस पथ स्थित वार्ड कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
श्रद्धांजलि सभा में शहीद जवानों की याद में पुष्प अर्पित कर एवं कैंडल जलाकर और 1 मिनट का मौन रखकर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।श्रद्धांजलि सभा को पूर्व पार्षद से पूर्व प्रदेश राजद महासचिव बलराम चौधरी , पूर्व प्रदेश राजद महासचिव मोहम्मद जावेद , पूर्व प्रदेश राजद महासचिव रजनीश कुमार राय , युवा राजद बिहार प्रदेश के महासचिव अजीत सिंह कुशवाहा , राजद नेता एजाजउद्दीन सानू , बबलू जायसवाल , संतोष मेहता ,अशोक साह , अमन कुमार , भूषण माली , मोहम्मद पिंकू , कुंदन माली , योगी प्रसाद एवं कांग्रेस नेता शारीफ रंगरेज ने संबोधित करते हुए हमला की निंदा करते हुए उनकी याद में श्रद्धा सुमन अर्पित कर सरकार से पीड़ित परिजन को 5 – 5 करोड़ रुपए का अनुग्रह राशि और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है ।