उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के कुंडा क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की जबरदस्त टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि 29 और 30 मार्च की दरमियानी रात को लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मवई क्रॉसिंग पर दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में दोनों मोटरसाइकिल पर सवार कुल तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें नजदीक के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
मरने वालों की पहचान सुधीर गुप्ता (20), शैलेश (18) तथा अमित कुमार सोनकर (23) के रूप में की गई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।