Home खास खबर मधुबनी श्री अवधेश राम के अध्यक्षता में तम्बाकू मुक्त जागरूकता अभियान को लेकर जिला सभागार में बैठक किया गया।

मधुबनी श्री अवधेश राम के अध्यक्षता में तम्बाकू मुक्त जागरूकता अभियान को लेकर जिला सभागार में बैठक किया गया।

6 second read
Comments Off on मधुबनी श्री अवधेश राम के अध्यक्षता में तम्बाकू मुक्त जागरूकता अभियान को लेकर जिला सभागार में बैठक किया गया।
0
302

26, फरवरी 2021, मधुबनी: आज दिनांक 26.02.2021 को प्रभारी जिला पदाधिकारी-सह-अपर समाहर्ता, मधुबनी श्री अवधेश राम के अध्यक्षता में तम्बाकू मुक्त जागरूकता अभियान को लेकर जिला सभागार में बैठक किया गया।

 

 

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, मधुबनी, सिविल सर्जन, मधुबनी, सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी, जिला नोडल पदाधिकारी, मधुबनी, कार्यक्रम प्रबंधक, एनसीडी सेल, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

 

बैठक कार्याशाला के दौरान उप विकास आयुक्त के नेतृत्व में मधुबनी को तम्बाकू मुक्त जिला बनाने का संकल्प लिया गया, सभी सार्वजनिक स्थानों व कार्यालयों मं तम्बाकू मुक्त क्षेत्र का बोर्ड लगाने एवं पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान चलाकर आमजनों को तम्बाकू के दुष्प्रभावों से अवगत कराने का निर्देश भी दिया गया।

 

 

तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम हेतु राज्य सरकार की तकनीकि सहयोगी संस्था सोशियो इकोनाॅमिक एण्ड एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसाईटी (सीड्स) के कार्यपालक निदेशक ने पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से बताया कि बिहार के सभी जिलों में चलाए जा रहे तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के बारे में विस्तार से बताया साथ हीं उन्होंने राज्य सरकार द्वारा उठाये जा रहे कदम की जानकारी भी दी।

 

कार्यक्रम में उपस्थित उप विकास आयुक्त ने समस्त जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि हमलोग मिलकर अपने जिले को तम्बाकू मुक्त जिला बनाने की शुरूआत करें। ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियों को तम्बाकू के दुष्प्रभावों से बचाया जा सके। एवं उप विकास आयुक्त ने त्रिस्तरीय छापेमार दस्ते का गठन किया तथा निर्देश भी दिया कि जिले के सभी सार्वजनिक स्थलों, सिनेमा हाॅल, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, सार्वजनिक सड़क, शिक्षण संस्थाओं, कार्यालयों सहित अन्य स्थानों पर धूम्रपान करने वाले के ऊपर सख्त कार्रवाई करें। व 100 गज के अंदर अवस्थित सभी तम्बाकू उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों को हटवाने का आदेश दिया।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

किशनगंज: महिला कांस्टेबल का सिपाही पर गंदा आरोप, कहा- शादी का झांसा देकर करता था शारीरिक शोषण

महिला कांस्टेबल का सिपाही पर गंदा आरोप, कहा- शादी का झांसा देकर करता था शारीरिक शोषण किशनग…