पुर्णिया जिला के बनमनखी थाना को मिली एक बड़ी सफलता।
पुर्णिया जिला के बनमनखी थाना को मिला शराब तस्करों के ऊपर एक बड़ी सफलता धकुरधारा वार्ड नं 0 8 में तीन शराब माफिया को रंगे हाथ धार दबोचा 1सर्व प्रथम पन्ना लाल मंडल पिता महेंद्र मंडल
ग्राम धकुरधारा वार्ड 8 के घर से विभिन्न ब्रांड के 681 बोतल व बिदेशी शराब प्रत्येक 750 एम0एल0का कुल 510 लीटर 750 मिलीलीटर बिजेन रजक पिता सहदेव रजक के अर्धनिर्मित मकान से विभिन्न ब्रांड के 141 बोतल व बिदेशी शराब प्रत्येक 750 एम0एल0 का कुल 105 लीटर 750 मिली लीटर प्रभात मंडल उर्फ पलटा पिता बिन्देशरी मंडल के घर एवं दुकान से विभिन्न ब्रांड के 46 बोतल बिदेशी शराब कुल 25 लीटर 200 मिलीलीटर सिकन्दर मंडल पिता सत्यनारायण मंडल के घर के सटे मक्का खेत से 74 बोतल बिदेशी शराब प्रत्येक 750 एम0एल0का कुल 55 लीटर 500 मिलीलीटर एवं रामेश्वर मंडल पिता बाबूजी मंडल के फुस बने भूषा घर से विभिन्न ब्रांड का 135 बोतल बिदेशी शराब प्रत्येक 750 एम0एल0 का कुल 101 लीटर 250 मिलीलीटर पकड़ा गया। कुल मिला कर 1077 बोतल जिसका कुल मात्रा 798.45 लीटर बरामद किया गया हैं। और शराब तस्करों में सम्लित तीन अपराधियों को ग्रिफ्तार किया गया । बरामद शराब को बनमनखी थाना के मालखाना में सुरक्षित रखा गया है ।
रिपोर्टर : विभूति सिंह