14 फरवरी 2021 मधुबनी, दिनांक-13.02.2021 को अपराह्न 04ः00 बजे से माननीय मुख्यमंत्री, बिहार सरकार की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम 2020-21 में किसानों से धान अधिप्राप्ति हेतु वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मधुबनी जिला के जिला पदाधिकारी, श्री अमित कुमार के साथ जिला पदाधिकारी प्रकोष्ठ में समीक्षा बैठक हुई ।
बैठक के दौरान जिला सहकरिता पदाधिकारी, मधुबनी श्री अमृताश ओझा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, मधुबनी, श्रीमति वन्दना कुमारी एवं सहकारिता विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित थे।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा जिले की धान अधिप्राप्ति 2020-21 संबंधी उपलब्धि की समीक्षा की गई तथा बताया गया कि अब तक जिले में कुल 8185 किसानों के द्वारा 44848.482 मे॰ टन धान की अधिप्राप्ति की गई है। जिसके विरूद्ध अब तक कुल रू॰ 744950699.00 का भुगतान किया गया है। एवं जिले में अभी तक कुल 289 आवेदित इच्छुक किसानों से धान अधिप्राप्ति का कार्य लंबित है।
ध्यातव्य हो कि धान अधिप्राप्ति की समय-सीमा 31.01.2021 को पूर्व से ही निर्धारित थी। जिसे पूर्व में वीडियों काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा 21.02.2021 किया गया है। इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों के द्वारा विश्वास प्रकट किया गया कि तय समय-सीमा में सभी आवेदित इच्छुक किसानों से धान अधिप्राप्त कर लिया जाएगा।