आपको बता दें कि
महुआ गांव के तत्वावधान में आयोजित 15 दिवसीय रितेश स्मृति कप टूर्नामेंट की विजेता सौर बाजार की टीम बनी। महुआ गाँव के ऐतिहासिक खेल मैदान पर आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला
सौर बाजार और सिंहेश्वर टीम के बीच खेला गया। जिसमें टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सोर बाजार टीम के खिलाडियों ने निर्धारित ओवर में 256 रन बनाए। जवाब में सिंघेश्वर टीम के खिलाडियों ने 19.3 ओवर में मात्र 216 रन बनाकर ऑल आउट हो गया। इस प्रकार सौर बाजार ने 40 रनों से विजेता ट्राफी अपने नाम किया। टूर्नामेंट में मुख्य भूमिका के रूप में अम्पायर ने इमानदारी पूर्वक अपना कर्तव्य निभाया।
मैदान के चारों ओर काफी संख्या में दर्शकगन मौजूद थे! पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में घैलाढ़ प्रखंड के जिला परिषद प्रतिनिधि क्रांतिकारी समाजसेवी युवा नेता डाॅ विनीत कुमार आर्यन ने सौर बाजार टीम को विजेता ट्राफी प्रदान किया। उपविजेता टीम सिंघेश्वर को अन्य अतिथियों ने ट्राफी प्रदान किया। मैन ऑफ द मैच का खिताब सौर बाजार टीम के रोहित कुमार को मिला। मौके पर राजद खेल प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष विकास अकेला सम्मानित ग्रामीण बंधुओं सहित दर्जनों खेलप्रेमी मौजूद थे।