नरपतगंज:प्रखंड क्षेत्र के गोखलापुर वार्ड संख्या दो अंतर्गत रह रहे जामिया रहमानी खानकाह मुंगेर बिहार के पूर्व नाजिमें मतबख।
हजरत मौलाना अब्दुल सत्तार कासमी साहब जिनकी अचानक बृहस्पतिवार को अहले सुबह तबीयत खराब हुई जिन के बाद अच्छे उपचार के लिए पूर्णिया ले जाया गया जहां शुक्रवार को करीब 2:00 बजे इलाज के दौरान इस जहां को छोड़ गए। बताते चलें कि हज़रत मौलाना साहब की उम्र करीब 100 पार कर चुकी थे। इस इलाके के लोगों से इनकी काफी अच्छी तालुकात थी ।लोगों का हजरत से काफी गहरा संबंध था। हजरत की निधन की खबर सुनते ही आसपास के इलाकों के लोगों में काफी गम का माहौल देखने को मिला है।लोगों की माने तो मौलाना अपनी सारी जिंदगी दिन की खिदमत में गुजार दिए । इन की जनाजे की नमाज शनिवार को अहले सुबह 10:00 बजे गोखलापुर में अदा की जाएगी। इस मौके पर मौजूद मौलाना फजलुल्लाह, हाजी हारून रसीद, मंजूर मंजर उल इस्लाम, समाजसेवी तोहिद आलम, पूर्व मुखिया जियाउर रहमान, पूर्व मुखिया स्मेदुर रहमान, आदि लोगों ने इनके जाने से काफी गहरा शोक व्यक्त किया है।