Home मधेपुरा नारायणी हॉस्पिटल में कम खर्च में करा सकेंगे सभी बीमारियों का बेहतर इलाज

नारायणी हॉस्पिटल में कम खर्च में करा सकेंगे सभी बीमारियों का बेहतर इलाज

0 second read
Comments Off on नारायणी हॉस्पिटल में कम खर्च में करा सकेंगे सभी बीमारियों का बेहतर इलाज
0
410

नारायणी हॉस्पिटल में कम खर्च में करा सकेंगे सभी बीमारियों का बेहतर इलाज

मधेपुरा से विकास कुमार की रिपोर्ट

मधेपुरा :- जिला मुख्यालय के मीठाही चौक स्थित नारायणी किलनिक का शुभारंभ राजद जिला अध्यक्ष श्री जय कांत यादव,जिला पार्षद प्रतिनिधि डॉ बीके आर्यन,राजद महासचिव डॉ राजेश रतन उर्फ मुन्ना जी, मिठाई पंचायत के पूर्व मुखिया देवराज उर्फ बिहारी,एवं योग गुरु डॉ मुरलीधर देव आदि लोगों ने सामूहिक रूप से मिलकर फीता काटकर नारायणी क्लिनिक का उद्घाटन किया. वही उद्घाटन के दौरान राजद जिला अध्यक्ष जय कांत यादव ने कहा गरीबों का सेवा ही करना सबसे बड़ा धर्म है यह बातें कहीं. उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन ने अगर एक दिन गरीब का इलाज नि:शुल्क किया जाता तो इससे बड़ा कार्य कोई नहीं है. वहीं जिला पार्षद प्रतिनिधि डॉ बीके आर्यन ने कहा गरीब मरीज पैसे के अभाव में अपना इलाज बेहतर तरीका से नहीं करा सकते हैं. इस अस्पताल मे प्रत्येक रविवार को नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था की गई है जिससे गरीबों को इलाज कराने में काफी राहत मिलेगी.नारायणी अस्पताल के संरक्षक डॉ मुरलीधर देव ने कहा कि एक ही छत के अंदर सभी रोगों के डॉक्टर जांच व दवा दुकान की व्यवस्था की गई है. मरीजों को इलाज के लिए इधर उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. नारायणी अस्पताल के व्यवस्थापक डॉ सविता नंदन कुमार ने कहा इस अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ व फिजीशियन की भी व्यवस्था की गई है. नव वर्ष एवं मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर नारायणी क्लीनिक के द्वारा एक विशेष कैंप का भी आयोजन किया गया है. जिसमें दिनांक 6 जनवरी 2021 से 12 जनवरी 2021 तक निशुल्क परामर्श दिए जाएंगे. जिससे यहां के लोगों को काफी फायदा होगा और अच्छे इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा .

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In मधेपुरा
Comments are closed.

Check Also

किशनगंज में बड़ा हादसा, दीवार गिरने से शिक्षक समेत तीन की मौत – KISHANGANJ WALL COLLAPSE

किशनगंज में बड़ा हादसा, दीवार गिरने से शिक्षक समेत तीन की मौत – KISHANGANJ WALL COLL…