Home मधेपुरा फसल नुकसान के संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

फसल नुकसान के संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

0 second read
Comments Off on फसल नुकसान के संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
0
439

फसल नुकसान के संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

बीते 1 जनवरी 2021 को प्रखंड मुरलीगंज अंतर्गत तमौत परसा से होकर गुजरने वाली दुर्गापुर दुर्गापुर उपवितरणी नहर 7 आर.डी. टूट गई थी जिससे कि लगभग 200 एकड़ फसल जैसे गेहूं ,मक्का एवं सरसों को नुकसान पहुंचा है , इसी सिलसिले आज पंचायत के कुछ किसान आज जिला कृषि पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गुहार लगाई है महाशय हमारी फसल बर्बाद हो गई है जिसे अपने स्तर से जांच करवा कर हम प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा मुहैया कराई जाए ज्ञापन सौंपते समय मुख्य किसान के तौर पर धर्मेंद्र कुमार सिंह मौजूद थे उन्होंने कहा कि हमें जिला कृषि पदाधिकारी महोदय ने आश्वस्त किया कि हर संभव आपकी सहायता की जाएगी इस मौके पर कुछ अन्य किसान भी मौजूद थे, जिन्हें फसल की नुकसान का सामना करना पड़ा है,इसमें मुख्य किसान के तौर पर संजय सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, राधेश्याम सिंह,रामेश्वर सिंह, कुशेश्वर सिंह, कामेश्वर सिंह, अमित सिंह, राज किशोर सिंह, राजेंद्र सिंह, बैजनाथ सिंह, देवराज कुमार, रंजन सिंह, विष्णुदेव मंडल, दीपक मंडल,दिनेश मंडल आदि किसान मौके पर मौजूद थे|

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In मधेपुरा
Comments are closed.

Check Also

किशनगंज में बड़ा हादसा, दीवार गिरने से शिक्षक समेत तीन की मौत – KISHANGANJ WALL COLLAPSE

किशनगंज में बड़ा हादसा, दीवार गिरने से शिक्षक समेत तीन की मौत – KISHANGANJ WALL COLL…