मुंबई से दूर बिहार के अपने गांव में इस अंदाज में सर्दियां एन्जॉय कर रहे हैं मिर्जापुर फेम पंकज त्रिपाठी
बॉलीवुड के नामचीन अभिनेता पंकज त्रिपाठी मूल रूप से बिहार के गोपालगंज के रहने वाले हैं. पंकज के गांव आने की सूचना मिलते ही रोजाना उनके फैंस उनसे मिलने घर पहुंचे रहे हैं और पंकज भी उनको निराश नहीं कर रहे हैं.
कड़ाके की ठंड की वजह से जहां पूरा बिहार घने कोहरे और शीतलहर के चपेट में है वहीं बॉलीवुड के मशहूर फिल्म अभिनेता पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपने पैतृक गांव में सर्दियो को एन्जॉय कर रहे हैं. बिहार के गोपालगंज जिला स्थित बरौली के बेलसंड में पंकज त्रिपाठी के पहुंचने की सूचना पर सुबह से ही उनके फैन्स का तांता लगा हुआ है और युवाओ में सेल्फी लेने की होड़ मची है.
पंकज त्रिपाठी की आने वाली कौन कौन से फिल्मे है पंकज त्रिपाठी ने कहा की वो कई दिनों से अपने घर बरौली के बेलसंड में छुट्टियां मना रहे हैं. वो बहुत सालो के बाद अपने गांव में खुद को ओस की बूंदों से भीगोने आये हुए हैं.