दिन के अपराह्न 2 बजे पूर्णिया जिला युवा जदयू के कार्यकर्ताओं के द्वारा बिहार के प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव खिलाफ पैदल मार्च निकाल कर पूर्णिया जिला के आर एन साह चोक पर पुतला दहन कार्यक्रम किया गया ।
यह कार्यक्रम युवा जदयू के बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री अभय कुशवाहा जी
प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के द्वारा बिहार के विकास पुरुष माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के उपर अमर्यादित भाषा एवं टिप्पपूणी के खिलाफ सभी युवा जदयू के दर्जनों साथियों के साथ पुतला दहन किया। जिसका अध्यक्षता पूर्णिया जिला युवा जदयू के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार मेहता एवं युवा जदयू महानगर अध्यक्ष कमाल अख्तर,तथा उपाध्यक्ष सूरज कुमार वर्मा के उपस्थिति में संपन्न हुई । इधर युवा जदयू के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार मेहता ने कहा कि प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव जोश में होश खो बैठे हैं,उन्हे राजनीतिक शिक्षा अपने पिता श्री लालू प्रसाद यादव जी से सीखने की जरूरत है !तेजस्वी यादव ने बिहार के 12 करोड़ जनता की जनादेश का अपमान करने का काम किया है ,युवा जदयू के कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव से सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगने को कहा ,नहीं तो युवा जदयू के कार्यकर्ता जिला ही नहीं प्रखंड स्तर से लेकर पंचायत स्तर पर पुतला दहन कार्यक्रम करेगा । आजतक किसी भी प्रतिपक्ष के नेता के द्वारा घिनोनी भाषा एवं टिप्पणीयां किसी मुख्यमंत्री पर नहीं गया था। पुतला दहन कार्यक्रम में मोजुद युवा जदयू के कार्यकर्ताओं में पूर्णिया जिला के युवा जदयू जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार मेहता ,महानगर अध्यक्ष कमाल अख्तर,युवा जदयू के महानगर उपाध्यक्ष सूरज कुमार वर्मा,जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, जिला सचिव मयंक कुमार ठाकुर,युवा जदयू के के नगर प्रखंड अध्यक्ष बरूण कुमार साह,पवन ॠषिदेव,दीपक कुमार दास,अंकित वर्मा,शशि कुमार मिठ्ठू,रिंकु कुमार,सूरज कुमार,आलोक आर्या,कृष्णा पांडेय बीपीन कुमार यादव,रवींद्र कुमार यादव,ब्रजेश कुमार सिंह,शक्तिनाथ यादव ,मंटू कुमार चोधरी एवं अन्य युवा साथी उपस्थित थे।