बछवाड़ा, बेगूसराय:-
आज दौर में पढ़ें लिखे उच्च शिक्षा प्राप्त युवक बेरोजगार बैठे हैं। गार्जियन फार्म भरवाते भरवाते तबाह हैं। परिक्षा तो ली जाती है रिजल्ट गायब कर दिए जाते हैं। इसका गुस्सा हम सभी लोगों को है। मगर इसका इजहार हमें लोकतांत्रिक तरीके से करना चाहिए। उक्त बातें जेएनयू के पुर्व छात्र नेता डॉ कन्हैया कुमार ने कही। उक्त नेता नेता बछ्वाड़ा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अवधेश राय के पक्ष में रानी गांव में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार एवं सत्ताधारी पार्टियों के गलती को लेकर हमें आपसी समाजिक सौहार्द बिगाड़ने की आवश्यकता नहीं है। अभी हाल के दिनों में देखा गया कि एक भाजपा प्रचार गाड़ी पर पथराव किया गया। कहीं किसी प्रत्याशी के गाड़ी का शीशा तोड़ा जाता है। तो हमें ऐसे कृत्यों से बचने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने अपने समर्थकों व आम मतदाताओं से समाजिक सौहार्द बरकरार रखते हुए महागठबंधन के प्रत्याशी श्री राय के पक्ष में मतदान करने की अपील की। मौके पर राजद के प्रदेश महासचिव कुमार रूपेश नें आम मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि रोजगार सृजन के मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नें हाथ खड़े कर दिए जबकि महागठबंधन के नेता तेजश्वी यादव नें दस लाख लोगों को रोजगार के अवसर को दर्शाते हुए सरकार बनते हीं जमीन पर उतारने को वचनबद्ध है। साथ हीं उन्होंने महागठबंधन के उम्मीदवार अवधेश राय को जीताकर तेजश्वी यादव के हाथ को मजबूत करने की अपील की। मौके पर राजद नेता उमेश यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष सुनील यादव, जिला महासचिव अरूण यादव, सीपीआई अंचल मंत्री भुषण सिंह, सहायक अंचल मंत्री प्यारे दास, रामनरेश चौधरी, मुखिया महेश्वर चौधरी आदि सहित हजारों आम मतदाता उपस्थित थे।