अररिया/सोनापुर –
एस.एस.बी 56वीं वाहिनी बीओपी पथरदेवा के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को अहले सुबह करीब 4:45 बजे 280 बोतल नेपाल निर्मित उमँगा नामक शराब के साथ एक पल्सर बाइक संख्या -BR38V3771 को जप्त किया । बीओपी प्रभारी ए. एस. आई सुरेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मुख्य आरक्षी संजीव पोद्दार, सहायक आरक्षी विनय कुमार झा, नागेंद्र गिनी, मोहम्मद मोबीन मंसूर, आदि जवानों के साथ सीमा पिलर संख्या- 186/01 पथरदेवा सीमा पर नाका लगाया गया उसी दरमियान नेपाल के तरफ से अहले सुबह करीब 4:50 बजे एक व्यक्ति पल्सर बाइक लेकर आ रहा था जैसे ही भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया की एसएसबी जवानों को देख उक्त व्यक्ति बाइक को छोड़ नेपाल के तरफ भाग निकले जवानों ने जब बाइक को अपने कब्जे में लेकर देखा कि बाइक पर बोरे में प्रतिबंधित नेपाल निर्मित उमंगा नामक शराब भरा है जिसे जप्त कर कैम्प लाया गया, जांच करने पर 280 बोतल शराब पाया गया। जप्त शराब व बाइक का कागाजी खानापूर्ति के बाद बथनाहा ओपी पुलिस को सुपुर्द किया गया है ।
संवाददाता-विनय ठाकुर