पानी में बह जाने के कारण वाहन चालकों को एक घंटे तक जाम की समस्या
कटिहार गेड़ाबाड़ी सड़क मार्ग में तिनपनिया डायवर्सन के समीप वन वे सड़क रहने के कारण सोमवार को वाहन चालकों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा। पानी के तेज बहाव के कारण मरम्मत किये गये सड़क पर मिट्टी एक बार पानी में बह जाने के कारण वाहन चालकों को एक घंटे तक जाम की समस्या से रुबरु होना पड़ा। इतना ही नहीं शहर के मिरचाईबाड़ी चौक के समीप भी जाम से लोगों को दोचार होना पड़ रहा है। शहर के शहीद चौक के समीप भी लोगों को आधा घंटे तक जाम से जूझना पड़ा।
हालांकि यातायात पुलिस द्वारा जाम हटाने का प्रयास किया गया। पार्किंग नहीं रहने के वजह से जरुरतमंद लोग सड़क किनारे वाहन लगाकर खरीदारी में चले जाते हैं। जिसके कारण भी जाम की समस्या उत्पन्न होती है। दूसरी ओर बारसोई अनुमंडल मुख्यालय में दो घंटे तक जाम से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। जाम में दो घंटे तक एम्बुलेंस को इसका शिकार होना पड़ा। प्रदर्शन चौक के समीप व थाना गेट के सामने लगभग दो घंटे तक लोगों को जाम से परेशान होना पड़ा। नगर पंचायत बारसोई में लॉकडाउन खत्म होते ही जाम की समस्या से अधिक प्रदर्शन चौक पर रहती है।