आदिवासी हाथी टोला में एक 42 वर्षीय महिला पीटपीट कर निर्मम हत्या कर दी गयी
थाना क्षेत्र के हथवाड़ा पंचायत स्थित अमौल गांव के आदिवासी हाथी टोला में एक 42 वर्षीय महिला मक्कू देवी की पीटपीट कर निर्मम हत्या कर दी गयी। पुलिस ने पति बबुआ हांसदा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि मृतका मक्कू देवी के पति बबुआ हांसदा अक्सर शराब के नशे में धुत्त होकर मारपीट करता था। सोमवार की सुबह भी पति पत्नी के बीच नशे की हालत में झगड़ा हुआ और पति बबुआ हासंदा गुस्सा में आकर पीटपीट कर पत्नी की निर्मम हत्या कर दी।
मृतका को दो पुत्र एवं एक पुत्री है। दोनों पुत्र गुजरात में रहकर कार्य करता है। मृतका के यहां भी शराब बनाने को लेकर उत्पन्न विवाद के कारण यह घटना हुई है। मृतका के भाभी डेजी देवी ने पुलिस को बताया कि सोमवार की सुबह बबुआ हांसदा उनके ननद मक्कू देवी के साथ मारपीट कर रहा था। इसी दौरान मक्कू देवी की मौत हो गयी। थानाध्यक्ष सुनील कुमार मंंडल ने बताया कि मृतका की भाभी डेजी देवी के फर्द बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।