07 नवंबर2020 को होने वाले मतदान सुनिश्चित भागीदारी जीविका द्वारा लगातार स्वीप
जिले में 07 नवंबर2020 को होने वाले मतदान में मतदाताओं की भागीदारी अधिक से अधिक सुनिश्चित कराने के लिए जीविकाअररिया द्वारा लगातार स्वीप गतिविधि का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज फारबिसगंज के मटियारी प्राइमरी स्कूल में शपथ कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में कैडर्स, सीसी समेत दीदियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीपीएम ओमप्रकाश ने कहा कि मतदान करना सबका जिम्मेवारी है। अपने-अपने जिम्मेवारी को समझते अधिक से अधिक मतदान हो, उस पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में मतदान का प्रतिशत कम रहता है ।वहां इसमें बढ़ोतरी लाने के लिए जीविका दीदियां द्वारा जमीनी स्तर पर काम करने में जुटी हैं। ग्रामीण महिलाओं को मतदान का महत्व बताकर उन्हें अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान दीदियों ने 07 नवंबर को सभी मतदाताओं को मतदान करना अपना कर्तव्य समझें। साथ ही साथ मतदान में महिलाओं की भागीदारी अधिक हो इसपर विशेष चर्चा की गई। इस मौके पर मैनेजर संचार नारायण कुमार, बीपीआईयू फारबिसगंज की बीपीएम पियाली दास समेत बड़ी संख्या में जीविका दीदियां मौजूद थी।