जिला द्वारका में दिल्ली आयुक्त एस.एन श्रीवास्तव ने पुलिस स्टाफ के स्वास्थ्य व तनाव-मुक्ती के लिए जिम,योगा (वेलनेस-सेंटर) का किया शुभारंभ ।
जिला द्वारका सेक्टर 23.सब डिविजनल ऑफिस मे छाता निरमाया-परियोजना दिल्ली पुलिस कर्मियों में बढ़ते मानसिक तनाव को कम करने के लिए और उनके स्वास्थ्य संबंधित (निरमाया-प्रोजेक्ट)तहत चौधरी ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेद-चरक संस्थान के साथ मिलकर (योगा परीक्षितो द्वारा पुलिस-स्टाफ व उनके परिवार को नियमतबद्ध तरीके से व्यायाम व योगाभ्यास का परीक्षण देंगे ।
दिल्ली आयुक्त एस.एन श्रीवास्तव ने रिबन काटकर इस वेलनेस सेंटर का किया शुभारंभ । उनके साथ स्पेशल सीपी सुंदरी नंदा व वेस्टर्न रेंज-कमिश्नर शालिनी सिंह ने शिरकत की । आयुक्त-एस.एन श्रीवास्तव ने (वेलनेस-सेंटर) ओपन-जिम व आयुर्वेदिक स्वास्थ्य सेंटर का निरीक्षण किया व आयुर्वेदिक चरक-संस्थान डॉक्टरों की टीम से मुलाकात की उन्होंने वहा योगाभ्यास कर रहे पुलिसकर्मियों के साथ खुद भी जिम-मशीन पर व्यायाम किया ।
दिल्ली-आयुक्त एस.एन श्रीवास्तव ने पुलिसकर्मियों की सख्त ड्यूटी के चलते उनके बीच बढ़ते मानसिक तनाव को कम करने के लिए द्वारका-उपायुक्त की इस पहल को अति-सराहनीय कदम बताते हुए कहा,मैं चाहता हूं इस तरह की शुरुआत हमारे दिल्ली के सभी जिलों के अंदर जल्द हो जानी चाहिए । ताकि हमारे पुलिसकर्मी समय रहते अपने आप को पूरी तरह से तनाव-मुक्त व स्वास्थ्य रख सकें । अच्छे कार्य के लिए अच्छी सोच व अच्छे स्वास्थ्य का होना बहुत जरूरी होता है । इसके लिए उन्होंने डीसीपी संतोष कुमार मीणा व उनकी समस्त-टीम का तहेदिल से आभार व्यक्त किया ।
द्वारका-उपायुक्त संतोष कुमार मीणा ने बताते हुए कहा हम अपने द्वारका पुलिस स्टाफ के लिए एलोपैथिक,आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक स्वास्थ्य-वर्धक सुविधाए उपलब्ध करवा रहे हैं ताकि हमारे पुलिसकर्मी समय रहते तनाव-मुक्त रहते हुए अपने स्वास्थ्य को कायम रख सके । दिल्ली और दिल्ली आयुक्त चौंतीस (34) पुलिसकर्मियों के उत्कृष्ट कार्य के लिए जिसमें स्पेशल-स्टाफ इंस्पेक्टर नवीन की टीम,एएटीएस इंस्पेक्टर रामकिशन की टीम,बाबा हरिदास नगर एसएचओ जगतार सिंह की टीम व नजफगढ़,मोहन गार्डन में बिंदापुर पुलिस टीम को आयुक्त एस.एन श्रीवास्तव द्वारा सम्मानित किया गया ।
बता दें इससे पहले भी दो बार आयुक्त एस.एन श्रीवास्तव द्वारका नॉर्थ पुलिस व द्वारका स्पेशल स्टाफ उत्कृष्ट कार्य के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कैश व अवार्ड सहित सम्मानित कर चुके है । द्वारका आरडब्ल्यू सोसाइटीज के लोगों ने एस.एन श्रीवास्तव से मिलते हुए द्वारका पुलिस की सुगमता-तहत सजग तरीके से दी गई सुविधाओं की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा हमारी द्वारका पुलिस ने(दिल्ली पुलिस-दिल की पुलिस) नाम को पूरे सार्थक-तरीके से अपनाया है ।