
इस वक्त की बड़ी खबर मुंबई से आ रही है शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ पंगा लेने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के ऑफिस को बीएमसी ने तोड़ना शुरू कर दिया। बीएमसी ने कागना कि ऑफिस को अवैध बताया है. भारी संख्या में मुंबई पुलिस के जवान और बीएमसी के कर्मी कंगना के ऑफिस पहुंचे हुए हैं. ऑफिस को तोड़ा जा रहा है. तोड़ने के लिए जेसीबी भी का इस्तेमाल किया जा रहा है। कंगना राणावत ने कहा की मणिकर्णिका फिल्म मैं पहली फिल्म अयोध्या की घोषणा हुई. यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है. आज वहां बाबर आया है. आज इतिहास फिर खुद को दोहरा जायेगा। राम मंदिर फिर से टूटेगा मगर याद रखना बाबर मंदिर फिर बनेगा। यह मंदिर फिर बनेगा जय श्रीराम, जय श्रीराम,जय श्रीराम, बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की ऑफिस पर बीएमसी ने की थी छापेमारी। कंगना के ऑफिस को बीएमसी ने अवैध करार दिया था। बीएमसी ने यहां तक कह दिया था कि अगर कोई निर्माण कार्य हुआ तो ऑफिस को गिरा दिया जाएगा। बीएमसी ने कंगना को ऑफिस को अवैध बताते हुए। नोटिस भी जारी किया था। इस नोटिस को ऑफिस के बाहर चिपकाया गया था।