Home खास खबर रानीपतरा:- दो गांव को जोड़ने के लिये नदी में दिया गया नाव ग्रामीणों में काफी उत्साह

रानीपतरा:- दो गांव को जोड़ने के लिये नदी में दिया गया नाव ग्रामीणों में काफी उत्साह

0 second read
Comments Off on रानीपतरा:- दो गांव को जोड़ने के लिये नदी में दिया गया नाव ग्रामीणों में काफी उत्साह
0
451

पुर्णिया पूर्व प्रखंड के रामपुर पंचायत के बेलवा स्थित चमरा घाट पर नाव दिया।मौके पर सभा का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता देवचरण यादव ने किया वहीं मंच संचालन रामपुर पैक्स अध्यक्ष छोटू कुमार यादव ने किया।मौके पर उपस्थित सभी समान्नित सदस्यों के द्वारा माला पहनाकर राजकुमार चौधरी का स्वागत किया।और घाट के निकट पहुंच कर फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। रविवार को राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश व्यवसाय प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष राजकुमार चौधरी के द्वारा गांव वालों के परेशानी को दूर करने के लिये अपने निजी कोष से नाव दिया।बतातें चले कि रामपुर पंचायत के बेलवा कामत गांव और बेलवा गांव के बीच नदी में बरसात के महीने में काफी पानी बढ़ जाने के कारण दोनों गांवों के लोगों का एक दूसरे से सम्पर्क करीब तीन महीने तक भंग हो जाता है।जिसके कारण दोनों गांवों के लोगों को करीब छह किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय कर हीं एक दूसरे से सम्पर्क कर पाते हैं।जबकि दोनों हीं गांवों के ग्रामीणों का नदी के दोनों तरफ खेत रिश्तेदार आदि रहने के कारण सिर्फ नदी पर पुल और नाव की व्यवस्था नही होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।मौके पर उपस्थित राजकुमार चौधरी ने बताया कि मैं पार्टी निर्देशानुसार क्षेत्र भ्रमण में इस जगह आया था।जहां ग्रामीणों ने मुझे इस समस्या से अवगत कराया जिन्हें मैंने आस्वासन दिया था कि जल्द से जल्द आप लोगों के समस्या की निदान करने का प्रयास करूंगा ।उन्होंने कहा कि मैंने इनके समस्या को देख काफी विचलित हुआ और उक्त घाट पर नाव देने का फैसला किया।जो आज गांव वालों को सुपुर्द किया गया।मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता देवचरण यादव,राजद के प्रधान नगर महासचिव अंजनी कुमार साह,पूर्व मुखिया पवन यादव, पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेश साह,सीताराम यादव, पिंकू यादव,राधा यादव, रामपुर पंचायत पैक्स अध्यक्ष छोटू कुमार यादव,समाज सेवी सुधिलाल मुंडा,सरपंच,समिति सहित अन्य प्रतिनिधि सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थें

Load More Related Articles
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…